जनभागीदारी से बनाया जा रहा सरकारी स्कूलों को सर्व-सुविधायुक्त
ujjain @ सरकारी स्कूलों को जन-भागीदारी से सर्व-सुविधायुक्त बनाने के लिए जन-भागीदारी से उपहार योजना चलाई जा रही है। योजना में सभी सरकारी स्कूल अपनी विद्यालयीन आवश्यकताओं को चिन्हित कर उनकी पूर्ति के लिए समाज से उपहार प्राप्त कर सकते हैं। एजुकेशन पोर्टल पर विद्यालय उपहार नाम से मॉड्यूल उपलब्ध करवाया है। मॉड्यूल से सरकारी विद्यालय अपनी आवश्यकताओं को विकास खंड स्त्रोत समन्वयक के जरिये अपलोड कर सकेंगें। जो संस्था, व्यक्ति, समूह, ट्रस्ट या कंपनी 10 हजार रुपए तक की राशि के बराबर की सामग्री सरकारी स्कूल को उपहार के रूप में उपलब्ध करवाएगा, उसे विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा धन्यवाद-पत्र भी दिया जाएगा। विद्यालय छात्रावास किचन के लिए सामग्री, पेयजल फिल्टर, वाटर कूलर, पंखे, कुओं या ट्यूबवेल खनन, फर्नीचर आदि का उपहार ले सकते हैं।