बारिश में उल्टी, दस्त, मलेरिया हो सकता, खुले खाद्य पदार्थ से बचे, जांच करवाएं
ujjain @ बारिश में दूषित जल के उपयोग से उल्टी, दस्त, पेचिश, हैजा, टाइफाइड, पीलिया, डायरिया एवं आंखों के रोग होते हैं। सीएमएचओ डॉ.राजू निदारिया ने बताया बारिश के दौरान दस्त रोग बच्चों में अधिक होता है। इस दौरान शुद्ध पेयजल का ही उपयोग करना चाहिए। सड़े-गले फल एवं खाद्य पदार्थों का उपयोग न करें और खाना खाने से पहले एवं शौच के बाद साबुन से अवश्य हाथ धोए। घर के आसपास साफ-सफाई रखें। दस्त लग जाने पर ओआरएस एवं जिंक टेबलेट का उपयोग चिकित्सक की सलाह के अनुसार करें।