संस्कृत विश्वविद्यालय में 10 दिवसीय संस्कृत प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत
ujjain @ महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय में दस दिवसीय संस्कृत प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत 15 अगस्त से हो गई है। गुरुवार को सुबह पहले सत्र का उद्घाटन कुलपति प्रो. रमेशचंद्र पंडा की अध्यक्षता में हुआ। अतिथि रंगनाथाचार्य महंत श्रीरामानुज कोट के स्वामीजी ने इस मौके पर कहा कि संस्कृत में पूरा विश्व निहित है। हमें संस्कृत भाषा की हृदय से सेवा करके देश सेवा का परिचय देना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ. मनमोहन उपाध्याय ने भी संबोधित किया। संचालन डॉ. अखिलेश कुमार द्विवेदी ने किया। विशिष्ट संस्कृत विभाग की समन्वयक एवं वर्ग की सह-संयोजिका डॉ. पूजा उपाध्याय ने बताया आवासीय संस्कृत प्रशिक्षण शिविर में 20 छात्राएं आैर 46 छात्र मप्र के अलग-अलग जिलों से आए हैं।