top header advertisement
Home - उज्जैन << संस्कृत अध्ययनशाला के पूर्व अध्यक्ष डॉ. जोशी को राष्ट्रपति सम्मान

संस्कृत अध्ययनशाला के पूर्व अध्यक्ष डॉ. जोशी को राष्ट्रपति सम्मान


ujjain @ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वतंत्रता दिवस पर संस्कृत सहित 8 भारतीय भाषाओं के विद्वानों को सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर से सम्मानित करने की घोषणा की है। संस्कृत के जिन 15 विद्वानों को सम्मानित किया जाएगा, उनमें उज्जैन के संस्कृत विद्वान डॉ. केदारनारायण जोशी का नाम भी शामिल है। देवास जिले के कन्नौद में जन्मे डॉ. जोशी 1970 में लोक सेवा आयोग से चयनित होकर जावरा, बड़वानी, देवास, भोपाल में व्याख्याता के पद पर रहकर विक्रम विश्वविद्यालय की संस्कृत अध्ययनशाला में व्याख्याता, प्रवक्ता आैर प्राध्यापक रहे। वर्ष 2013 में आचार्य एवं अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए।

Leave a reply