इस वर्ष सबसे अधिक बारिश तराना तहसील में 675 मिमी हुई
सबसे कम बारिश महिदपुर तहसील में 308 मिमी
उज्जैन । उज्जैन जिले में इस वर्ष सबसे अधिक बारिश तराना तहसील में 675 मिमी वर्षा हुई है, जबकि सबसे कम वर्षा महिदपुर तहसील में 308 मिमी रिकार्ड की गई है। जिले में इस वर्ष अभी तक औसत बारिश 487.8 मिमी हुई है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 16 अगस्त की प्रात: तक जिले में औसत 22.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक वर्षा नागदा तहसील में 59 मिमी और सबसे कम महिदपुर तहसील में 5 मिमी हुई है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में औसत 461.3 मिमी बारिश हुई थी।
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 16 अगस्त की प्रात: तक उज्जैन तहसील में 12 मिमी, घट्टिया में 27, खाचरौद में 26, बड़नगर में 17 एवं तराना तहसील में 10 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस वर्षा सत्र में अभी तक उज्जैन तहसील में 604 मिमी, घट्टिया में 377, खाचरौद में 493, नागदा में 578, बड़नगर में 380, महिदपुर में 308 एवं तराना तहसील में 675 मिमी वर्षा हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 448 मिमी, घट्टिया में 445, खाचरौद में 531, नागदा में 575, बड़नगर में 423, महिदपुर में 427 एवं तराना तहसील में 380 मिमी वर्षा हुई थी।