top header advertisement
Home - उज्जैन << "स्वाधीनता पर्व" की संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

"स्वाधीनता पर्व" की संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित


उज्जैन : बुधवार को स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर कालिदास संस्कृत अकादमी के पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल सभाग्रह में स्वराज संस्थान संचालनालय भोपाल और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में "स्वाधीनता पर्व" आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसका कलाप्रेमी दर्शकों ने आनंद लिया |

   इस अवसर पर उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ. मोहन यादव, डॉ विमल गर्ग, श्री प्रकाश चित्तौड़ा एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे | अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया |

     इस अवसर पर विधायक डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम सब बहुत भाग्यशाली हैं कि हमने स्वतंत्र भारत में जन्म लिया है | कल्पना कीजिए उन लोगों पर क्या बीतती होगी जो पराधीन भारत में जन्में | हमारे देश के वीर सपूतों ने देश को पराधीनता की बेड़ियों से कई वर्षों तक संघर्ष करने के बाद आजाद कराया है, इसलिए हमें स्वतंत्रता के मोल को समझना होगा | आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को हमें सदैव स्मरण करना चाहिए और उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहिए |

     उज्जैन की कलाकार सुश्री पलक पटवर्धन और उनके समूह द्वारा "मिले सुर मेरा तुम्हारा" पर आकर्षक कथक नृत्य की प्रस्तुति दी गई | इसके बाद श्री मोहन पटेल और उनकी संस्था "नाद ब्रह्मा"  द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई |कलाकार श्री रामचंद्र गांगुलिया द्वारा भारतीय संस्कृति के लोक गीतों और जनजातीय गीतों की प्रस्तुति दी गई| अतिथियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर कलाकारों का सम्मान किया गया | इस अवसर पर डॉ.विमल गर्ग, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश सहित बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन स्वामी मुस्कुराके ने किया और आभार प्रदर्शन अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बीएस मंडलोई द्वारा किया गया | 

Leave a reply