top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वर्णिम भारत मंच द्वारा देश भक्ति कार्यक्रम एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान का आयोजन टॉवर पर आज होगा

स्वर्णिम भारत मंच द्वारा देश भक्ति कार्यक्रम एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान का आयोजन टॉवर पर आज होगा


उज्जैन @ स्वन्त्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर वीर शहीदों की शहादत को नमन करने के लिए  देशभक्ति कार्यक्रम एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान का  आयोजन प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी स्वर्णिम भारत मंच द्वारा टॉवर चौक फ्रीगंज उज्जैन पर किया जावेगा। जिसमे 501 दीपकों  भारत माता की आरती भी की जाएगी।
स्वर्णिम भारत मंच की ओर से अभय नरवरिया व अक्षता यादव ने बताया कि स्वर्णिम भारत मंच द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 15 अगस्त पर देशभक्ति कार्यक्रम एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान का आयोजन  उज्जैन के  हृदय स्थल टावर पर  किया जावेगा 
 -कार्यक्रम में नगर के प्रतिभाशाली बच्चे देशभक्ति धुन पर प्रस्तुति देंगे  
कार्यक्रम में मुख्यातिथि  कैबिनेट ऊर्जा मंत्री पारस जैन ,विद्यायक डॉ मोहन यादव ,अनिल फिरोजिया, मुकेश शर्मा  प्रवक्ता मप्र कांग्रेस कमेटी आदि रहेंगे 
-महिला इकाई का शपथ ग्रहण भी होगा
टॉवर पर स्वर्णिम भारत मंच की महिला इकाई की नवनियुक्त पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण समारोह  भी  किया जावेगा जिसमे 51 महिलाओं की  कार्रकारणी  को शपथ दिलाई जाएगी 
- कार्यक्रम के पश्चात  भारत माता की आरती 501 दीपक से की जाएगी
जिसमें शहर के आम नागरिकों को भी आरती में सम्मिलित होने के लिए अनुरोध अनुपमा श्रीवास्तव, कांता बांठिया, जितेंद्र बैरागी, चेतन श्रीवास्तव, सोनू जायसवाल, शशांक सेन राहुल-मोदी, मोहित मालवीय, किशोर पाटीदार, रजनी नरवरिया, लीना श्रीवास, प्रमिला यादव, माला राठौर, ज्योति सांखला, प्रीति यादव, राधा यादव,  नेहा कश्यप, आनंद बैरागी, ईश्वर आंजना आदि ने किया है।

Leave a reply