top header advertisement
Home - उज्जैन << जैन सोशल ग्रुप ने सैकड़ों कावड़ियों को ज्यूस पिलाकर की सेवा

जैन सोशल ग्रुप ने सैकड़ों कावड़ियों को ज्यूस पिलाकर की सेवा


उज्जैन : फेडरेशन सप्ताह के अंतर्गत  जैन सोशल  ग्रुप मिलन उज्जैन ने इंदौर रोड स्थित होटल शांति पैलेस से गुजरने वाले लगभग 600 से अधिक कावड़ यात्रियों को पाइनएप्पल ज्यूस पिलाकर सेवा की व ग्रुप द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम में अतिथि रीजन चेयरमैन जयन्ती लाल फाफरिया एवं झोन कॉर्डिनेटर शैलेन्द्र जैन भी उपस्थित थे। सचिव द्वारा अतिथि का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सहसचिव स्नेहा अमित नारेलिया परिवार थे। ग्रुप अध्यक्ष हेमा दलाल ने फेडरेशन सप्ताह के बारे में सभी सदस्यों को जानकारी दी। इस अवसर पर प्रमोद जैन, दर्शन सिंघवी, राजेश भण्डारी, जिनदेव जैन, सौरभ कटारिया, अक्षत जैन, संजय गादीया, डॉ. राजेश जैन, ऋ तु जैन, राजकुमारी कटारिया, सीमा दुग्गड़, बबीता जैन आदि सदस्य उपस्थित थे। जानकारी ज्ञानचन्द दलाल द्वारा दी गई।

Leave a reply