स्वतंत्रता दिवस पर 25 कैदियों को रिहा किया गया
उज्जैन | बुधवार को 72वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केन्द्रीय जेल उज्जैन में परिरूद्ध आजीवन कारावास से दण्डित 25 पुरूष कैदियों को पात्र पाये जाने पर रिहा कर दिया गया। उक्त जानकारी केन्द्रीय जेल के अधीक्षक द्वारा दी गई। गौरतलब है कि कैदियों को उनके अच्छे आचरण की शर्त पर जेल मुख्यालय मप्र भोपाल के परिपत्र में दिये गये निर्देश अनुसार रिहा किया गया है। इनमें राधेश्याम पिता देवचन्द्र, देवेन्द्रसिंह पिता शिवसिंह, वकील खां पिता हब्बू उर्फ हबीब खां, नरबतसिंह पिता मोतीलाल, सोदानसिंह पिता भंवरसिंह, अशोक पिता लक्ष्मीनारायण, मनोहर पिता हरचन्द, जगदीश उर्फ महेश पिता बालकिशन, नूमान खां पिता गुलशेर खां, नजीर पिता बशीर, मांगूसिंह पिता फतेसिंह, मांगीलाल पिता राधूजी, प्रेमसिंह पिता देवीसिंह, कालू पिता नन्दा, वर्दीचन्द पिता केशूराम, फतेसिंह पिता रामसिंह, प्रेमनारायण पिता उमरावसिंह, सालीम पिता उंकार, बाबूलाल पिता जगन्नाथ, हमीद खां पिता काले खां, इन्दर पिता जगन्नाथ, दुलेसिंह पिता सरदारसिंह, सिद्धेश्वर पिता रमेशचन्द्र, सिद्धू पिता मांगीलाल और मोहन पिता पूनमचन्द शामिल हैं।