एक ऐसी लेब जहां सभी प्रकार की जांचें होंगी, मंत्री श्री जैन ने सेन्ट्रल पैथालॉजी लेब का शुभारम्भ किया
उज्जैन | बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने आगर रोड स्थित मातृ एवं शिशु अस्पताल चरक भवन में सेन्ट्रल पैथालॉजी लेब का शुभारम्भ किया। उल्लेखनीय है कि इस लैब में सभी प्रकार की जांचें की जायेंगी। इस लेब की विशेषता यह है कि गरीब वर्ग के अलावा सामान्य वर्ग के लोगों के लिये भी सभी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी जांचें यहां पूर्णत: नि:शुल्क की जायेंगी। मंत्री श्री जैन ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नई लेब खुल जाने से सभी प्रकार के वर्गों के लोगों को बहुत सुविधा होगी। उन्हें अलग-अलग प्रकार की जांचों के लिये 1 से अधिक जगहों पर भटकना नहीं पड़ेगा। इस दौरान सीएमएचओ डॉ.राजू निदारिया, डॉ.सीएम पौराणिक, श्री राजेश बोराना एवं अन्य चिकित्सक और स्टाफ मौजूद थे।