भारत स्काऊट गाइड की राज्य कार्यकारिणी की बैठक, ऊर्जा मंत्री श्री जैन शामिल होंगे
उज्जैन | भारत स्काऊट एवं गाइड मप्र के राज्य सचिव श्री आलोक खरे ने जानकारी दी कि भारत स्काऊट एवं गाइड मप्र की राज्य कार्यकारिणी की बैठक गुरूवार 16 अगस्त को दोपहर 3 बजे टॉवर चौक फ्रीगंज स्थित भारत स्काऊट एवं गाइड के भवन में की जायेगी। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन बैठक में शामिल होंगे। इसकी अध्यक्षता राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काऊट एवं गाइड करेंगे। बैठक में राज्य कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। इसमें कार्यकारिणी की विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन, संस्था को प्राप्त आजीवन/साधारण सदस्यों की सदस्यता का अनुमोदन, सम्माननीय सदस्यों से प्राप्त प्रस्ताव, कार्यालयीन प्रस्ताव और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।