उज्जैन की जिला पंचायत सोलर रूफटॉप ग्रिड कनेक्टिविटी प्रारम्भ करने वाली प्रदेश की पहली जिला पंचायत बनी
स्वतंत्रता दिवस पर हुआ शुभारम्भ
उज्जैन | उज्जैन की जिला पंचायत पूरे प्रदेश में सोलर रूफटॉप ग्रिड कनेक्टिविटी प्रारम्भ करने वाली पहली जिला पंचायत बन चुकी है। स्वतंत्रता दिवस पर बुधवार को सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप जीआर द्वारा जिला पंचायत कार्यालय में ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप फोटोवॉल्विक पॉवर प्लांट का विधिवत शुभारम्भ किया गया। जानकारी दी गई कि इस संयंत्र की क्षमता 15 किलोवॉट है, तथा इस परियोजना की लागत 10 लाख 79 हजार 387 रूपये है, जिसमें 25 प्रतिशत अंशदान केन्द्र सरकार और 75 प्रतिशत अंशदान राज्य सरकार द्वारा दिया गया है। इसमें वित्तीय सहयोग नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय नईदिल्ली, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मध्य प्रदेश और नगर पालिक निगम जबलपुर द्वारा दिया गया है। परियोजना की क्रियान्वयन एजेन्सी मप्र ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड भोपाल है और इसकी स्थापना उज्जैन जिला पंचायत में डीके इलेक्ट्रिकल इण्डस्ट्रीज जबलपुर द्वारा की गई है।