दशहरा मैदान में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
उज्जैन। दशहरा मैदान पर आज सुबह स्वतंत्रता दिवस की मुख्य परेड हुई। इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने परेड की सलामी ली। इस अवसर पर कलेक्टर मनीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर एवं अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे। जहां पर स्कूली छात्र-छात्राओं मनोहारी, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वहीं कला दल के सदस्यों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।