top header advertisement
Home - उज्जैन << दस गांवों में कर रहे स्वच्छता सर्वेक्षण, दो अक्टूबर को श्रेष्ठ गांव होगा सम्मानित

दस गांवों में कर रहे स्वच्छता सर्वेक्षण, दो अक्टूबर को श्रेष्ठ गांव होगा सम्मानित


Ujjain @ पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय केंद्र सरकार स्वच्छता की स्थिति का आंकलन करने के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 का आयोजन कर रहा है। इसमें जिले के रेंडमली चयनित 10 गांवों में यह सर्वेक्षण किया जा रहा है। रैंकिंग के आधार पर सर्वश्रेष्ठ गांवों को 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरस्कृत करेंगे। कलेक्टर मनीष सिंह के मार्गदर्शन और जिला पंचायत के सीईओ संदीप जीआर की अगुवाई में जिला भी इस सर्वेक्षण में शामिल है। प्रदेश स्तर पर 10 जिलों को विशेष रूप से फोकस किया है, इसमें उज्जैन जिला शामिल किया है। जिला स्तर पर कार्यशाला रखी गई। जिला समन्वयक डॉ.कविता उपाध्याय ने बताया कार्यशाला में जनपद पंचायत उज्जैन, बड़नगर, घट्टिया, तराना, खाचरौद और महिदपुर में सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को जानकारी दी गई। सर्वेक्षण के लिए दिल्ली से आया दल जानकारी ले रहा है।

Leave a reply