top header advertisement
Home - उज्जैन << नागपंचमी पर पट खुलने में हुई देरी, धक्का मुक्की में गिरे पंडे

नागपंचमी पर पट खुलने में हुई देरी, धक्का मुक्की में गिरे पंडे


Ujjain @ नागपंचमी पर मंगलवार रात महाकालेश्वर मंदिर के शीर्ष पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट खुलने में देरी हुई। महंत प्रकाशपुरी जब लोहे की सीढ़ियों से मंदिर में जाने के लिए चैनल गेट पर पहुंचे तो ताले की चाबी नहीं मिली। हालांकि अन्य चाबियां लगाने के बाद एक चाबी से ताला खुल गया। इसके पहले नैवेद्य द्वार के पास वाला द्वार खोलने के बाद धक्का-मुक्की होने से अखाड़े के जगदीश वर्मा सीढ़ियों पर गिर गए। उनके पास महंत प्रकाश पुरी भी थे लेकिन वे बच गए। इधर शासकीय पूजन बुधवार दोपहर 12 बजे होगी।

 

श्री नागचंद्रेश्वर दर्शन व्यवस्था  :

सामान्य दर्शनार्थी बेगमबाग तिराहे से प्रवेश कर करेंगे।

250 रु. टिकट लेकर दर्शन करने वाले शंख तिराहे से फेसिलिटी सेंटर गेट से प्रवेश करेंगे।

250 रु. टिकट के दो काउंटर बेगम बाग तिराहे पर रहेंगे।

महाकालेश्वर के दर्शन के लिए भस्म आरती द्वार से प्रवेश।

सामान्य भस्मआरती अनुमति काउंटर बुधवार को हरसिद्धि धर्मशाला में रहेगा।

Leave a reply