राष्ट्रीय पर्व पर मांस-मदिरा दुकानें बंद रखने के लिए विहिप ने एसपी को ज्ञापन दिया
उज्जैन। विश्व हिंदू परिषद ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मांस-मदिरा दुकानें बंद रखने हेतु एसपी को ज्ञापन दिया।
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अशोक जैन चायवाला के नेतृत्व में एसपी सचिन अतुलकर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि विगत वर्ष 2017 को स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को इंदौर रोड पर मांस-मदिरा का विक्रय हो रहा था। इस पर विक्रय करने वालों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी थी। स्वाधीनता दिवस राष्टकृय पर्व है। जब हमारा हर एक नागरिक राष्टकृ की स्वतंत्रता के आनंद से सरोबार होता है और मांस-मदिरा की दुकानें इस महान दिवस को खुली रहती है तो निश्चत रूप से नागरिकों की राष्टकृय भावना आहत होती है। इस अवसर पर समस्त मांस-मदिरा दुकानें बंद रखी जाए तथा कोई भी दुकान वैध/अवैध रूप से खुली पाए जाने पर लायसेंसी निरस्ती व दंडात्मक कार्रवाई की जाए। विहिप 15 अगस्त को जिले में छापामार कार्य करेगा और कोई भी अप्रिय स्थिति बनने पर उसका जवाबदार प्रशासन होगा। ज्ञापन देने के दौरान जिला गौरक्षा प्रमुख मोहन जायसवाल, फतेसिंह ठाकुर, बबलू डामोर, सुमित सूर्यवंशी, राजा राठौर, शाहील गुर्जर, अमन चौरसिया, सागर मालवीय, विशाल राव, विशाल चौहान, निलेश जायसवाल, गोपाल मालवीय, यश कैथवास, दीपक चौहान, यमेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे।