ग्राम मताना खुर्द के रहवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया
उज्जैन। ग्राम मतानाखुर्द (ग्राम पंचायत रामवासा) के सैकड़ों रहवासियों ने महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कविता सोलंकी के नेतृत्व में कोठी पैलेस स्थित बृहस्पति भवन में जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि ग्रामीणों को पट्टे नहीं मिल रहे, राशन कार्ड नहीं बने हैं, पेयजल की समस्या भी है, आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जनसुनवाई में बताया कि सरपंच-सचिव को इन समस्याओं को लेकर आवेदन दिया, परंतु सुनवाई नहीं की गई। इस अवसर पर सोहनबेन राजपूत, शहर अध्यक्ष अंजू जाटवा, मुन्नालाल, ईश्वरसिंह, लाखनसिंह, जुझारसिंह, राधेश्याम, बहादुरसिंह, कृष्णाबाई, मांगीलाल, रामप्रसाद, भगवानसिंह, कैलाशबाई, अन्नूबाई, ग्यारसीबाई, संगीताबाई, पेपूबाई आदि मौजूद थे।