top header advertisement
Home - उज्जैन << नागपंचमी का पर्व आज मनाया जायेगा

नागपंचमी का पर्व आज मनाया जायेगा


 

उज्जैन । नागपंचमी का पर्व बुधवार 15 अगस्त को मनाया जायेगा। नागपंचमी पर्व के अवसर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक से कहा है कि कानून व्यवस्था की दृष्टि से शहर, महाकाल मन्दिर परिसर, शिप्रा नदी स्थित विभिन्न घाटों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेटिंग, पार्किंग एवं सुगम यातायात व्यवस्था करने हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया जाये। इसी तरह आयुक्त नगर पालिक निगम से कहा है कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर सहित उज्जैन शहर, शिप्रा नदी के समस्त घाटों पर आवारा पशुओं पर नियंत्रण, साफ-सफाई हेतु दवा का छिड़काव, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, पेंच रिपेयरिंग, फायर फाइटर एवं राउण्ड द क्लॉक सफाईकर्मियों की ड्यूटी, नाव एवं गोताखोरों की व्यवस्था, चलित शौचालय आदि की व्यवस्था करवाई जाये। कलेक्टर ने वन मण्डलाधिकारी से कहा है कि श्री महाकाल मन्दिर एवं आसपास के क्षेत्र में वन विभाग के दल के माध्यम से जिन स्थानों पर मधुमक्खियों व बरैया (भंवरी) हों, उन्हें हटवाया जाये।

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि नागपंचमी के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर सहित शासकीय जिला चिकित्सालय सहित सिविल डिस्पेंसरियों में चौबीस घंटे इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाये। महाकाल मन्दिर के आसपास प्रत्येक 100 मीटर पर निजी/शासकीय चिकित्सकों की व्यवस्था व सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई जाये। कलेक्टर ने खाद्य एवं औषधि नियंत्रण अधिकारियों के माध्यम से खाद्य सामग्री परीक्षण करवाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। कलेक्टर ने मन्दिर प्रशासक को भी निर्देश दिये हैं कि श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हो सकें, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री विद्युत एवं यांत्रिकी को निर्देश दिये हैं कि महाकाल मन्दिर की आन्तरिक विद्युत व्यवस्था की सम्पूर्ण व्यवस्था सुव्यवस्थित की जाये। विद्युत से कहीं कोई गंभीर घटना न घटित हो। मन्दिर एवं शहर में निरन्तर विद्युत व्यवस्था उपलब्ध रहे, यह भी सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने जिला प्रबंधक टेलीफोन्स के वाणिज्यिक अधिकारी को निर्देश दिया है कि संचार व्यवस्था निरन्तर उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। होमगार्ड के जिला सैनानी को निर्देश दिये हैं कि महाकाल मन्दिर परिसर, रामघाट, नवग्रह त्रिवेणी मन्दिर, मंगलनाथ, सिद्धवट आदि स्थानों पर नाव, लाइफ जैकेट्स आदि उपकरणों सहित तैराकों की व्यवस्था कराई जाना सुनिश्चित करें।

 

Leave a reply