वरिष्ठ पत्रकार श्री चौऋषिया भारत स्काउट एवं गाइड, मध्यप्रदेश के राज्य मीडिया प्रभारी नियुक्त
उज्जैन। वरिष्ठ पत्रकार एवं *बेखबरों की खबर* राष्ट्रीय पत्रिका के सम्पादक श्री राधेश्याम चौऋषिया को भारत स्काउट एवं गाइड, मध्यप्रदेश के राज्य मुख्य आयुक्त श्री पारसचन्द्र जैन की अनुशंसा पर राज्य मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। श्री चौऋषिया की नियुक्त पर इष्टमित्रों में हर्ष व्याप्त है। श्री चौऋषिया 90 के दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। श्री चौऋषिया राज्यस्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। आपके द्वारा संपादित *बेखबरों की खबर* राष्ट्रीय मासिक पत्रिका देशभर के हिन्दी भाषी प्रदेश में अपनी अच्छी पैठ रखती है। भारत स्काउट एवं गाइड, मध्यप्रदेश के मीडिया प्रभारी बनने पर इष्ट मित्रों सहित हेमन्त भोपाले, नारायण चौधरी, निरंजन मेहता, पंकज शर्मा, पंकज चौधरी, शिवानी पाटीदार व एच.आई. मीडिया परिवार ने हर्ष व्यक्त किया।