विश्व शांति व उत्तमवर्षा के लिए दो लाख अखंड नवकार जाप
ujjain @ विश्व शांति व उत्तमवर्षा की कामना को लेकर खाराकुंआ स्थित श्री सिद्धचक्राराधन केशरियानाथ महातीर्थ पर 2 लाख नवकार महामंत्र का अखंड जाप चलेगा। नौ दिनों तक अनवरत समाजजन नवकार जाप करेंगे, इसके लिए मंदिर में चांदी का नवकार पट्ट व सफेद रंग का विशिष्ट आसन स्थापित किया गया है।
सोमवार सुबह आराधकों की सामूहिक क्रिया के साथ इस नौ दिनी आराधना की शुरुआत हुई। ये आराधक प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे फल, नैवेद्य व अक्षत चढ़ाकर एक घंटे की धार्मिक क्रिया करेंगे। इससे पूर्व उपाश्रय में साध्वी पुर्णयशाश्रीजी, पद्मवर्षा श्रीजी के नवकार महामंत्र के महत्व पर प्रवचन हुए। खाराकुंआ श्वेतांबर जैन में नौ दिनी नवकार महामंत्र आराधना के पहले दिन नमो अरिहंताणं की साधना हुई। सफेद साड़ी पहने महिलाओं ने फल, नैवेद्य, अक्षत अर्पित किए। 21 अगस्त तक अनवरत नवकार महामंत्र जाप चलेंगे। 100 आराधक प्रतिदिन गरम जल के एकासना करेंगे।