top header advertisement
Home - उज्जैन << तीसरे सोमवार पर निःशुल्क फलहारी महाप्रसादी का आयोजन

तीसरे सोमवार पर निःशुल्क फलहारी महाप्रसादी का आयोजन


उज्जैन सिंहस्थ समिति अध्यक्ष, प्राधिकरण अध्यक्ष, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायाधीशगण, संभाग आयुक्त, आय.जी., डी.आय.जी, जिलाधीश, एस.पी., महाकाल मंदिर प्रशासक, सदस्य, उद्योगपति, समाजसेवी तथा पत्रकारगणों तथा साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण कर प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय पहल की है । 
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के मार्गदर्शन में उज्जयिनी सेवा समिति द्वारा श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर निःशुल्क फलाहारी महाप्रसाद का आयोजन श्री महाकाल धर्मशाला में किया गया, जिसका शुभारंभ प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री एम.पी. मानसिंगका, चतुर्वेदी एण्ड शाह कम्पनी के चेयरमेन श्री राजेश चतुर्वेदी, श्रीमति वर्षा चतुर्वेदी, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री करण मित्तल, श्रीमति नेहा मित्तल ने बाबा महाकाल को प्रसाद का भोग लगाकर एवं श्रद्धालुओं को परोसगारी कर किया ।
इस अवसर पर सिंहस्थ की केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष श्री माखनसिंह, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.के. वाणी, जिला न्यायालय के रजिस्ट्रार श्री संकर्षण पाण्डे, सी.जे.एस.श्री डी.एस. परमार, संभाग आयुक्त श्री एम.बी. ओझा, आय.जी. श्री राकेश गुप्ता, डी.आय.जी. एवं उज्जयिनी सेवा समिति के संरक्षक श्री रमणसिंहजी, जिलाधीश श्री मनीष सिंह जी, एस.पी. श्री सचिन अतुलकर, मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री अभिषेक दुबे एवं सदस्य श्री विभाष उपाध्याय ने श्रद्धालुओं के साथ महाप्रसादी ग्रहण कर एक मिसाल कायम की ।
इस अवसर पर समिति के संयोजक घनश्याम पटेल, अध्यक्ष ओम अग्रवाल, सचिव मुरलीधर तोतला, कोषाध्यक्ष नौतनदास चेतनाणी, शेखर खन्ना, विश्वजीतसिंह राणा राठौर, विजय जाजू, सुरेश माहेश्वरी,राकेश बिंदल, अशोक पटेल, ल़क्ष्मण पटेल, रूचिका पटेल, रमा अग्रवाल, धनवंती चेतनाणी, श्रीमति मोटवानी, श्रीमति मोड़, अशोक सोमानी, ओम जोशी, मोहित मोटवानी, गोपाल दिसावल, विष्णु बादर, कैलाश अग्रवाल, लता अग्रवाल, राधेश्याम भट्ट, संजय सोडानी, सीताराम अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, महेश तोमर, सरोज गोयल, राजेन्द्र भाटिया, सुरेश माहेश्वरी आदि सदस्यों ने परोसगारी में सहयोग किया ।

Leave a reply