रामघाट पर सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
ujjain @ मां क्षिप्रा तैराक दल के तत्वावधान में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के चार पूरे हो गए हैं। इसके पांचवें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में दल अध्यक्ष पं. हिमांशु व्यास के नेतृत्व में रामघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। निर्माल्य सामग्री व कचरे को अलग-अलग कर कचरा पेटी में डाला गया। श्रद्धालुओं से निर्माल्य सामग्री को नदी में डालने की अपेक्षा नदी के पवित्र जल के छींटे देकर उसे एक ओर रखने का अनुरोध किया ताकि नदी प्रदूषित न हो। अभियान में जितेंद्र कहार, तेजा कहार, बबलू कहार, कमल कहार, विक्की कहार, सुरेन्द्र कहार, रूपसिंह कहार, हुकुम ठाकुर, सपना माली, भूपेन्द्र कहार, सिमरन कहार ने सेवाएं दी।