जिले में शहीद सम्मान दिवस आज मनाया जाएगा, स्कूलों में भी होंगे आयोजन
Ujjain @ जिले में आज मंगलवार को शहीद सम्मान दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत शहीद परिवारों के घर के समीप एवं जहां शहीदों ने शिक्षा प्राप्त की थी उन स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। शौर्य गाथा सुनाने के अलावा परिजनों के वरिष्ठों का सम्मान किया जाएगा।
लोकमान्य तिलक स्कूल में होने वाले कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री पारस जैन शामिल होंगे। जबकि शाउमावि महाराजवाड़ा में कार्यक्रम में संभागायुक्त एमबी ओझा व आईजी राकेश गुप्ता उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक जिला मुख्यालय पर मेजर राजेश चतुर्वेदी के मकान नंबर 22, सप्लीमेंट्री स्कीम दशहरा मैदान, नायब सुबेदार रवीन्द्र राठौर मकान नंबर-638 वैशाली नगर, सिपाही पवन कारपेंटर मकान नंबर-35 नमक मंडी शंकराचार्य मार्ग बलवट भैरव के सामने वाली गली, कैप्टन एसके गांधी वेद नगर, सूरज सिंह सी-9/3 महानंदानगर एवं लालबहादुर सिंह साकेत नगर सांवेर रोड के निवास के समीप कार्यक्रम होंगे।