खुले में शौच से मुक्त हुआ उज्जैन संभाग, प्रदेश का पहला संभाग बना
Ujjain @ खुले में शौच से मुक्त घोषित होने वाला उज्जैन प्रदेश का पहला संभाग बन गया है। संभागायुक्त एमबी ओझा के मार्गदर्शन में संभाग के सभी जिले ओडीएफ घोषित हो चुके हैं। पहला ओडीएफ संभाग घोषित होने पर संभागायुक्त ओझा ने सभी जिलों के कलेक्टर्स व स्वच्छता से जुड़ी टीम को बधाई दी है। जानकारी संयुक्त आयुक्त प्रतीक सोनवलकर द्वारा दी गई।