देश में उज्जैन रेलवे स्टेशन की रेकिंग 119, नागदा को 92वां स्थान
Ujjain @ रेलवे विभाग ने देशभर के 332 ए श्रेणी के रेलवे स्टेशनों की स्वच्छता सर्वे-2018 की रैंकिंग जारी की। इसमें उज्जैन रेलवे स्टेशन का नंबर 119वां है। नागदा 92 नंबर पर है। यानी उज्जैन स्टेशन नागदा से भी गंदा है। रतलाम स्टेशन 108 और इंदौर 33वें स्थान पर है। इस श्रेणी में राजस्थान का मारवाड़ पहले नंबर पर है। रेलवे ने क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की मदद से इन स्टेशनों पर सफाई का सर्वे किया है। तीन स्तरों पर हुए सर्वे में पहले चरण में टॉयलेट डस्टबिन की उपलब्धता, दूसरे चरण में लोगों से फीडबैक और तीसरे चरण में स्टेशन मास्टर का इंटरव्यू लिया था।