top header advertisement
Home - उज्जैन << वोटर लिस्ट में जुड़े फर्जी नामों पर ध्यान दे कांग्रेसी कार्यकर्ता

वोटर लिस्ट में जुड़े फर्जी नामों पर ध्यान दे कांग्रेसी कार्यकर्ता


 

21 अगस्त को बीमे की मांग को लेकर होने वाले आंदोलन को लेकर भी हुई चर्चा

उज्जैन। 21 अगस्त को बीमे की मांग को लेकर होने वाले कांग्रेस के बड़े आंदोलन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष कमल पटेल ने बड़नगर का दौरा किया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वोटर लिस्ट में जुड़े फर्जी नामों पर ध्यान देेने की बात कही तथा इनके खिलाफ कार्रवाई को कहा। 

कमल पटेल के अनुसार विधानसभावार दौरे के अंतर्गत सोमवार को वे बड़नगर गए जहां ब्लॉक, मंडलम, बूथ सेक्टर प्रभारियों की बैठक ली। लोगों से चर्चा करते हुए वोटर लिस्ट में जुड़े फर्जी नामों पर ध्यान दिये जाने की बात कही। साथ ही दावेदारों का भोपाल से आये फार्मेट की जानकारी दी जिसे भरकर जिला कार्यालय में जमा कराने हेतु कहा। वहीं सभी से 21 अगस्त को बीमे की मांग को लेकर होने वाले कलेक्टर के घेराव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की बात कही। पटेल ठसी संबंध में आज तराना में ब्लॉक और माकड़ोन में पहुंचेंगे। 

Leave a reply