शहीदों को नमन कर शहर की प्रतिभाओं ने मंच से दी प्रस्तुति
उज्जैन। शहीद पार्क स्थित अभिव्यक्ति मंच पर शहर की प्रतिभाओं ने प्रस्तुतियां दी। साथ ही अमर शहीदों को श्रध्दांजलि दी गई।
संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार अमर क्रांतिकारी खुदीराम बोस का 18 वर्ष की उम्र में 11 अगस्त 1908 को फांसी की सजा सुना दी गई थी, आरोप था एक ब्रिटिश अधिकारी की हत्या का। अभिव्यक्ति मंच ने भारत के इस नायक के बलिदान को नमन किया। साथ ही शहर की प्रतिभाओं ने गीत, नृत्य, चित्रकला जैसी प्रस्तुतियां मंच से दी।