top header advertisement
Home - उज्जैन << केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में दिया मानवता का संदेश, पैगाम-ए-इंसानियत पर सेमिनार संपन्न

केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में दिया मानवता का संदेश, पैगाम-ए-इंसानियत पर सेमिनार संपन्न



उज्जैन। सेंट्रल जेल भैरवगढ़ में 13 अगस्त सोमवार को पैगाम-ए-इंसानियत सोसायटी द्वारा मानवता के संदेश पर प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायबरेली यूपी के मौलाना सैयद बिलाल सानी सा. थे। उन्होंने अपनी कीमती नसीहतों में जेल के कैदियों और कर्मचारियों को मानवता, भाईचारा और मुहब्बत के साथ रहने, प्रेम के दीप जलाने, नफरत, भेदभाव और दूरियों को मिटाने तथा इंसानियत के नाते इंसानों की सेवा करके समाज और मुल्क के काम आने का संदेश दिए। प्रोग्राम की अध्यक्षता जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर ने की। प्रोग्राम की व्यवस्था जेलर सलीम खान ने की। संचालन सोसायटी के अध्यक्ष सैयद नासिर अली नदवी ने किया। आभार भय्यू भाई मुजाविर ने माना। यह जानकारी अशरफ पठान ने दी। अन्य प्रोग्राम मौलाना मौज की दरगाह एवं लोहे की पुल की मस्जिद सौदागरान में हुए जिसमें समाज सुधार की बातें की गई।

Leave a reply