top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्व शांति व उत्तमवर्षा के लिए दो लाख अखंड नवकार जाप

विश्व शांति व उत्तमवर्षा के लिए दो लाख अखंड नवकार जाप


 

खाराकुंआ मंदिर पर नौ दिनी नवकार महामंत्र आराधना शुरु, १०० आराधक प्रतिदिन करेंगे सामूहिक क्रिया व गरम जल एकासना, विशिष्ट आसन पर २१ अगस्त तक अनवरत जाप  उज्जैन। विश्व शांति व उत्तमवर्षा की कामना को लेकर खाराकुंआ स्थित श्री सिद्धचक्राराधन केशरियानाथ महातीर्थ पर २ लाख नवकार महामंत्र का अखंड जाप चलेगा। नौ दिनों तक अनवरत समाजजन नवकार जाप करेंगे, इसके लिए मंदिर में चांदी का नवकार पट्ट व सफेद रंग का विशिष्ट आसन स्थापित किया गया है। 

सोमवार सुबह १०० आराधकों की सामूहिक क्रिया के साथ इस नौ दिनी आराधना की शुरुआत हुई। ये आराधक प्रतिदिन सुबह १०.३० बजे फल,नैवेद्य व अक्षत चढ़ाकर एक घंटे की धार्मिक क्रिया करेंगे और अन्य समाजजन २४ घंटे निरंतर होने वाले नवकार जाप में शामिल होंगे। इससे पूर्व उपाश्रय में साध्वी पुर्णयशाश्रीजी, पद्मवर्षा श्रीजी म.सा. के नवकार महामंत्र के महत्व पर प्रवचन हुए। खाराकुंआ श्वेतांबर जैन में नौ दिनी नवकार महामंत्र आराधना के पहले दिन नमो अरिहंताणं की साधना हुई। सफेद साड़ी पहने महिलाओं ने फल, नैवेद्य, अक्षत आदि अर्पित किए। इस दौरान विभिन्न चढ़ावें भी बोलें गए। आराधना दौरान २१ अगस्त तक अनवरत नवकार महामंत्र जाप चलेंगे। इसके लिए अन्य शहरों से भी कुछ श्रद्धालु पहुंचें है। १०० आराधक प्रतिदिन गरम जल के एकासना करेंगे, इसकी व्यवस्था मंदिर भोजनशाला में ही की गई है। श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट के जयंतिलाल तेलवाला व राहुल कटारिया के अनुसार नौ दिनी आराधना अंतर्गत मंगलवार को नवकार महामंत्र के द्वितीय पद नणो सिद्धाणं की आराधना होगी।

Leave a reply