वर्ल्ड लेफ्टी डे पर किया शिवजी तथा मां क्षिप्रा का दुग्धाभिषेक
लेफ्टी क्लब उज्जैन ने पौधारोपण कर डॉ. मूसलगांवकर का किया अभिनंदन
उज्जैन। 13 अगस्त को वर्ल्ड लेफ्टी मनाया गया। लेफ्टी क्लब उज्जैन द्वारा शहर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। भगवान शिवजी तथा मां क्षिप्रा का दुग्धाभिषेक एवं पौधारोपण किया और पद्मश्री डॉ. केशवरावजी मूसलगांवकर का अभिनंदन किया।
लेफ्टी क्लब उज्जैन के संयोजक अजीत पोरवाल ने बताया कि 13 अगस्त को रामघाट पर भगवान शिवजी तथा मां क्षिप्राजी का दुग्धाभिषेक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। भगवान से अच्छी वर्षा की कामना की गई। इसके पश्चात इंदौर रोड स्थित दीप्ति विहार में पद्मश्री प्राप्त श्री केशवरावजी मूसलगांवकर का लेफ्टी क्लब उज्जैन द्वारा अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति डॉ. रामराजेश मिश्र ने की। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. मिश्र ने लेफ्टी की महत्ता बताई और कई बड़ी हस्तियों के नाम बताए जो लेफ्टी थे। उन्होंने कहा कि डॉ. केशवरावजी मूसलगांवकर ने अपनी साधना से उज्जयिनी का गौरव बढ़ाया। लेफ्टी क्लब उज्जैन द्वारा उनका अभिनंदन करना सही दिशा में कदम बढ़ाना है। इस अवसर पर कवि सुगनचंद जैन द्वारा लेफ्टी वंदना कविता का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिनेश जैन हाईकमान ने किया तथा आभार संयोजक अजीत पोरवाल ने माना। इसके पश्चात लेफ्टी क्लब उज्जैन द्वारा दशहरा मैदान स्थित सांदीपनि कॉलेज में एडिशनल डायरेक्टर डॉ. रमेश जाटवा के आतिथ्य तथा सांदीपनि कॉलेज के चेयरमेन पं. योगेश शर्मा की अध्यक्षता में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने सभी लेफ्टी क्लब सदस्यों को स्वच्छता एवं पर्यावरण की शपथ दिलवाई तथा पौधों को सहेजने की जिम्मेदारी दी। आभार संयोजक अजीत पोरवाल ने माना। क्लब के समस्त कार्यक्रमों में लेफ्टी किशोर भाटी, कविश्री दिनेश दिग्गज, डॉ. राजकुमार जोशी, धनीराम रायकवार, मनोहर रांगी, अनुजीत पोरवाल आदि उपस्थित थे।