6 प्रकरण निर्णय हेतु श्रम न्यायालय उज्जैन के सुपुर्द
उज्जैन । अपर श्रमायुक्त इन्दौर ने विभिन्न 6 प्रकरण निर्णय के लिये श्रम न्यायालय उज्जैन के सुपुर्द किये हैं। सेवा नियुक्त श्री अमीन पिता श्री फिरोज, श्री याकूब पिता श्री अयूब एवं श्रीमती यास्मीनबी पति श्री आजाद विरूद्ध आयुक्त नगर पालिक निगम उज्जैन के मध्य विवाद के चलते हुए प्रकरण निर्णय हेतु श्रम न्यायालय उज्जैन के सुपुर्द कर दिये हैं। इसी तरह सेवानियुक्त श्री संजय शर्मा पिता श्री सन्तकुमार शर्मा विरूद्ध प्रबंधक बॉम्बे इंटेलीजेंसी सिक्योरिटी प्रालि ब्रांच इन्दौर, जनरल मैनेजर ग्रेसिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड बिरलाग्राम नागदा, सिक्योरिटी चीफ ग्रेसिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड बिरलाग्राम नागदा, श्री देवकरण पिता श्री अमरसिंह, श्री उदयसिंह पिता श्री समदरसिंह एवं अन्य कुल 13 विरूद्ध कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग शाजापुर के मध्य विवाद के चलते हुए प्रकरण श्रम न्यायालय उज्जैन के सुपुर्द किये गये हैं।