top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर कार्यालय के कार्य विभाजन, आदेश में आंशिक संशोधन

कलेक्टर कार्यालय के कार्य विभाजन, आदेश में आंशिक संशोधन


 

उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य को नवीन कार्य सौंपे हैं। आंशिक संशोधन आदेश के अनुसार अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य को जिला भू-अर्जन अधिकारी द्वारा प्रस्तुत नस्तियां परीक्षण उपरान्त कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे। जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र से सम्बन्धित नस्तियों का निराकरण करेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग की समस्त नस्तियों का निराकरण करेंगे। अनुभाग घट्टिया, नागदा, खाचरौद के अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के रूप में अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्रकरणों का निराकरण करेंगे। तहसील उज्जैन, घट्टिया, नागदा एवं खाचरौद के राजस्व प्रकरणों का निराकरण करेंगे।

इसी प्रकार कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जीएस डाबर को पूर्व में सौंपे गये कार्यों में भी आंशिक संशोधन कर इन्हें राजस्व अनुभाग उज्जैन, तराना, महिदपुर, बड़नगर के अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के रूप में अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्रकरणों का निराकरण करेंगे। कलेक्टर ने श्री डाबर को तहसील बड़नगर, तराना एवं महिदपुर के राजस्व प्रकरणों का निराकरण करेंगे।

इसी तरह कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्टर श्रीमती वर्षा भूरिया को सिंहस्थ मेला प्राधिकरण में सचिव के पद पर नियुक्त किया है।

 

Leave a reply