top header advertisement
Home - उज्जैन << श्लोक, निबंध, भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता आज

श्लोक, निबंध, भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता आज


ujjain @  धर्म विज्ञान शोध ट्रस्ट के 45वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ नानाखेड़ा स्थित द्वारिका भवन में हुआ। अतिथि सुरेश जोशी थे। अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष राजेंद्रसिंह हाड़ा ने की। शुभारंभ पश्चात भजन प्रतियोगिता हुई। प्रथम वत्सला चतुर्वेदी, द्वितीय सरस्वती गहलोत, तृतीय सरोज पारीख रहीं। खुशी दुबे को विशिष्ट पुरस्कार प्रदान किया गया। शिक्षाविद् डॉ. जेसी व्यास ने योग के महत्व एवं स्वर विज्ञान पर व्याख्यान दिया। संस्कृत श्लोक, भाषण, निबंध, चित्रकला व वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी।

Leave a reply