श्रमिकों ने गोपाल मंदिर पर किया प्रदर्शन, सरकार को सदबुद्धि देने की प्रार्थना
ujjain @ बिनोद बिमल श्रमिकों ने गोपाल मंदिर पर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदेश सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों की आलोचना की। श्रमिक जुलूस बनाकर नारे लगाते हुए गोपाल मंदिर पहुंचे। जहां श्रमिक नेताओं ने भगवान द्वारकाधीश से प्रदेश सरकार को सदबुद्धि देने की प्रार्थना की। बिनोद मिल्स संघर्ष समिति की बैठक हरिशंकर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें कहा हाल ही में हुकुमचंद मिल्स मामले में 50 हजार का अर्थदंड प्रदेश सरकार पर लगाया है।