top header advertisement
Home - उज्जैन << मौसम में परिवर्तन, भीषण गर्मी ने बढ़ाई मुश्किलें, नहीं मिली राहत

मौसम में परिवर्तन, भीषण गर्मी ने बढ़ाई मुश्किलें, नहीं मिली राहत


Ujjain @ शहर में दो दिन पहले हुई बारिश के बाद बादल छंट गए हैं लेकिन बीते 24 घंटों में मौसम में फिर से परिवर्तन आया है। दिन और रात के तापमान में मामूली गिरावट आने के बावजूद भारी उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है। दिन में तेज धूप निकलने के अलावा हल्के बादल भी छाए रहे। हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिम होने से उमस काफी बढ़ गई। दिन में आर्द्रता 84 प्रतिशत रही। दिनभर 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा भी गर्मी और उमस कम नहीं कर सकी। जीवाजी वेधशाला के मौसम प्रेक्षक दीपक गुप्ता ने बताया फिर से बारिश के लिए स्थितियां निर्मित हो रही है। जिससे अगले दो-तीन दिन में फिर से बारिश होने की संभावना है।

Leave a reply