top header advertisement
Home - उज्जैन << नागपंचमी पर दर्शन के लिए भारत माता मंदिर के पीछे से लगेगी लाइन

नागपंचमी पर दर्शन के लिए भारत माता मंदिर के पीछे से लगेगी लाइन


Ujjain @ नागपंचमी पर दर्शन के लिए इस बार हरसिद्धि मार्ग की जगह भारत माता मंदिर के पीछे से लाइन लगेगी ताकि उन्हें पैदल कम चलना पड़े और जूते-चप्पल रखने के लिए भी परेशानी न हो। इस बार गरीब नवाज कॉलोनी वाले मार्ग से भारत माता मंदिर के पीछे पहुंचेंगे। यहां से श्रद्धालुओं को माधव सेवा न्यास के रास्ते मंदिर में दर्शन के लिए भेजा जाएगा। शिशु मंदिर पर एक होल्डअप भी तैयार कराया जा रहा है जिसमें दो से ढाई हजार श्रद्धालु रुक सकेंगे। एएसपी अभिजीत रंजन के मुताबिक रुद्रसागर और आसपास वाहन पार्क कर सीधे भारत माता मंदिर पहुंचकर लाइन में लग सकेंगे। नई व्यवस्था से हरसिद्धि-महाकाल मार्ग खुला रहेगा। वीआईपी भी इसी मार्ग से आएंगे-जाएंगे।

Leave a reply