सामूहिक रूप से की माता पिता की वंदना
उज्जैन। नमकमंडी स्थित पुण्य सम्राट प्रवचन मंडप में त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ के तत्वावधान में गच्छाधिपति नित्यसेन सूरीश्वर महाराज आदि श्रमण श्रमणी मंडल की निश्रा में रविवारीय विशेष आयोजन मातृ पितृ वंदना का भव्य कार्यक्रम।
श्रीसंघ अध्यक्ष मनीष कोठारी के अनुसार कार्यक्रम में संघ के सभी सदस्यों ने भाग लिया। सूरत से आए हार्दिक भाई शाह ने अपने वक्तव्य से सब को भाव विभोर कर दिया। यह प्रथम बार है जो ऐसा माता पिता की वंदना सामूहिक रूप से की गई हो इसमें पहले आनंद ऋषि महाराज साहब की गुणानुवाद सभा में गच्छाधिपति श्री के प्रवचन स्थानक में सम्पन्न हुए।