top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रमिकों ने गोपाल मंदिर पर किया प्रदर्शन, शासन को सद्बुध्दि देने की प्रार्थना

श्रमिकों ने गोपाल मंदिर पर किया प्रदर्शन, शासन को सद्बुध्दि देने की प्रार्थना


 

उज्जैन। बिनोद बिमल श्रमिकों ने रविवार को गोपाल मंदिर पर प्रदर्शन किया तथा मध्यप्रदेश शासन की श्रमिक विरोधी नीतियों की तीखी आलोचना की। न्यायपालिका की फटकार एवं अर्थदंड के बावजूद राज्य शासन एवं केन्द्र अपने रवैये में सुधार नहीं कर रहा है। सैकड़ों श्रमिक जुलूस बनाकर नारे लगाते हुए गोपाल मंदिर पहुंचे जहां श्रमिक नेताओं ने भगवान द्वारकाधीश से राज्य शासन को सद्बुध्दि देने की प्रार्थना की।

बिनोद मिल्स संघर्ष समिति की बैठक हरिशंकर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें वक्ता के रूप में ओमप्रकाश भदौरिया, मेवाराम, प्रहलाद यादव, लक्ष्मीनारायण रजक, प्रद्योत चंदेल, राजूबाई बुंदेला, गीताबाई, संतोष सुनहरे, वीरेन्द्र कुशवाह ने कहा कि हाल ही में हुकुमचंद मिल्स के मामले में 50 हजार का अर्थदंड राज्य शासन पर ठोका है। ओमप्रकाश भदौरिया ने श्रमिकों के हित में आवाज उठाने वाले मीडियाकर्मियों को धन्यवाद दिया तथा प्रेस जगत से इसी तरह सहयोग देने की अपील की। भदौरिया ने श्रमिकों से अनुरोध किया कि अपने अधिकारों एवं न्याय पाने के लिए अधिक से अधिक श्रमिक अगले रविवार 19 अगस्त को उपस्थित हो। 

Leave a reply