हिंदू महासभा का 64वां राष्ट्रीय अधिवेशन 1 सितंबर को नईदिल्ली में होगा
उज्जैन। अखिल भारत हिंदू महासभा म.प्र. के अध्यक्ष दिनेश सुगंधी ने हिंदू राष्ट्र की स्थापना का संकल्प लेने के लिए मध्यप्रदेश के महासभा कार्यकर्ताओं से 1 सितंबर को दिल्ली चलो का आव्हान किया है। नईदिल्ली के गढ़वाल भवन में 1 सितंबर को हिंदू महासभा का 64वां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होगा।
अभा महासभा के प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान के अनुसार इन दिनों महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के संवैधानिक चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया चल रही है। 28 जुलाई से आरंभ हुई मतदान प्रक्रिया 10 अगस्त को समाप्त होगी। अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं इन चारों में से कोई एक निर्वाचित होने वाला एक सितंबर को 64वें राष्ट्रीय अधिवेशन की अध्यक्षता कर 2018-2200 कार्यकाल दो साल के लिए अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेगा। चौहान ने बताया कि उज्जैन सहित प्रदेशभर से हजारों की संख्या में महासभा के कार्यकर्ता अधिवेशन में शामिल होंगे।