top header advertisement
Home - उज्जैन << भगवान श्री महाकालेश्वर आज श्री शिव-ताण्डव के रूप में अपने भक्तों को दर्शन देगे

भगवान श्री महाकालेश्वर आज श्री शिव-ताण्डव के रूप में अपने भक्तों को दर्शन देगे


 

भगवान श्री महाकाल की तीसरी सवारी आज

उज्जैन । श्रावण माह के तीसरे सोमवार 13 अगस्त को सायं 04 बजे परम्परानुसार बाबा श्री महाकाल की तीसरी सवारी निकाली जावेगी। जिसमें भगवान श्री महाकाल पालकी में श्री चन्द्रमौलीश्वर,  हाथी पर श्री मनमहेश तथा बैलगाडी में गरूड पर शिव-ताण्डव स्वरूप में विराजमान होकर उज्जैन की प्रजा का हाल जानने निकलेगें। श्री महाकालेश्वर जी की सवारी श्री महाकाल मंदिर से प्रारंभ होकर महाकाल रोड, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाडी होते हुए रामघाट पहुचेगी। जहां पूजन होने के बाद सवारी परम्परागत मार्ग से होती हुई श्री महाकालेश्वर मंदिर में वापिस आवेगी। सवारी के पूर्व मंदिर के सभामण्डप में श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन किया जावेगा। उसके बाद सवारी नगर भ्रमण पर रवाना होगी।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति सभी भक्तों से अनुरोध करती है कि, वे भगवान श्री महाकालेश्वर जी का भक्तिभाव से स्वागत करें। सवारी के दौरान श्रद्धालुओं से यह अपील की जाती है कि:-

1 कृपया दर्षनार्थी सवारी में उल्टी दिशा में न चलें तथा सवारी निकलने तक अपने स्थान पर खडें रहें।

2 कृपया सवारी मार्ग में सडक की ओर व्यापारी गण भट्टी चालू न रखें एवं न ही तेल का कढ़ाव रखें। 

3 दर्शनार्थी कृपया गलियों में वाहन न रखें। 

4 श्रद्धालु सवारी के मध्य सिक्के नारियल केले फल आदि न फैकें।

5 सवारी के बीच में प्रसाद व चित्र वितरण न करें, सवारी आगे बढने के पश्चात ही वितरण करें। 

6 पालकी के आस-पास अनावश्यक संख्या में लोग न रहें। 

सवारी का लाईव प्रसारण श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति की वेबसाईट www.mahakaleshwar.nic.in पर भी किया जा रहा है तथा हर सोमवार को किया जावेगा।

 

Leave a reply