top header advertisement
Home - उज्जैन << बॉडी बिल्डिंग खेल का हब बनेगा उज्जैन

बॉडी बिल्डिंग खेल का हब बनेगा उज्जैन


 

इन्डियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन की बैठक में बोले महासचिव चेतन पठारे-42वीं एशियाई बॉडी बिल्डिंग चेम्पियनशिप हेतु मेंस और वुमेन्स वर्ग में हुए सिलेक्शन ट्रॉयल

उज्जैन। इन्डियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के तत्वावधान में स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी मुख्यालय उज्जैन द्वारा 42वीं एशियाई बॉडी बिल्डिंग चेम्पियनशिप हेतु मेंस और वुमेन्स वर्ग में सिलेक्शन ट्रॉयल का आयोजन किया गया। 31 पुरुष, 2 महिला एवं 2 दिव्यांग्य वर्ग में शरीर साधकों ने सहभागिता की। चयनित शरीर साधक 31 अगस्त से 2 सितंबर तक रायपुर में आयोजित इण्डिया टीम की चयन स्पर्धा में मध्य प्रदेश टीम का नेतृत्व करेंगे। प्रथम बार 2 महिला बॉडी बिल्डर वंदना ठाकुर एवं सीमा शर्मा ने साहस किया और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश को पदक प्राप्त करने के संकल्प के साथ सहभागिता की। दिव्यांग्य बॉडी बिल्डर विशालसिंह चौहान (उज्जैन) एवं रेहान लतीफ (भोपाल) भी चयनित किये गये। 

इस अवसर पर साधारण सभा की बैठक में बॉडी बिल्डिंग खेल के विकास हेतु प्रस्ताव पारित किए गये। बैठक की अध्यक्षता इन्डियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के महासचिव चेतन पठारे ने की। पठारे ने कहा कि उज्जैन ने बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में संपूर्ण भारत में आदरणीय पहचान स्थापित की है। उज्जैन के युवा एवं यहाँ की संस्था बॉडी बिल्डिंग खेल में उज्जैन का हब बनने की ताकत रखते है। उज्जैन की मेयर ट्रॉफी ने हिंदुस्तान के शरीर साधकों को नई पहचान दी है। सर्वानुमति से मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग की टीम मनोनीत की गई। जिसमें अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव, महासचिव अतीन तिवारी एवं कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) को मनोनीत किया गया एवं प्रदेश की कार्यकारिणी गठन का अधिकार प्रदान किया। प्रदेश बॉडी बिल्डिंग द्वारा चेतन पठारे का खेल अभिनदंन मालवा की परंपरा के अनुसार समीर व्यास, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, डॉ मुमताज खान, गजेंद्र मेहता, सुरेंद्र मालवीय, भूपेंद्रसिंह बैस, राजेश भारती ने किया। मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर प्रदीप सोनी थे। पत्रकार वार्ता में चेतन पठारे ने बताया कि आगामी 2 से 8 अक्टूबर को पुना में 42वीं एशियाई मेंस वुमेन्स, फिजिक, दिव्यांग्य, मास्टर्स बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन का आयोजन पूना, महाराष्ट्र में किया जा रहा है। सहभागी खिलाड़ियों एवं अधिकारियो को 5 स्टॉर होटल में ठहराया जायेगा।

Leave a reply