सांसद मालवीय वर्ल्ड फिलोसफी कांग्रेस में शामिल होने के लिए चीन रवाना
UJJAIN @ चीन की राजधानी बीजिंग में 13 से 20 अगस्त तक वर्ल्ड फिलोसफी होगी। इसमें विश्वभर के दर्शनशास्त्री जुटेंगे। कांग्रेस में सांसद डाॅ. चिंतामणि मालवीय भी सहभागिता करेंगे। इसके लिए वे शनिवार को रवाना हुए। विश्व कांग्रेस ऑफ फिलोसफी का आयोजन हर पांच साल में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिलोसॉफिकल सोसायटीज (एफआईएसपी) द्वारा किया जाता है।