आरक्षण के खिलाफ करणी सेना ने बजाया विरोध का बिगुल
16 सितंबर को विशाल महारैली निकालकर लाखों नागरिक करेंगे आरक्षण का विरोध
उज्जैन। केन्द्र सरकार द्वारा एट्रोसिटी एक्ट के तत्काल गिरफ्तारी के प्रावधान को पुनः लागू करने के केन्द्र सरकार के निर्णय के खिलाफ तथा जातिगत की अपेक्षा आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मुखर हो गई है। करणी सेना ने आरक्षण के खिलाफ विरोध का बिगुल फूंकते हुए जातिगत आरक्षण को समाप्त कर आर्थिक आधार पर आरक्षण करने हेतु आंदोलन का शंखनाद कर दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर के अनुसार उक्त आशय को लेकर 16 सितंबर को उज्जैन में विशाल महारैली आयोजित की जा रही है। जिसमें देशभर से राजपूत सरदारों सहित सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग के लाखों लोग सम्मिलित होंगे। लाखों लोग का एकत्रीकरण कर सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग द्वारा शक्ति प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार के प्रति विरोध दर्ज कराया जाएगा। नानाखेड़ा से महारैली आरंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होकर सामाजिक न्याय परिसर, आगर रोड़ पहुंचकर जनसभा में परिणित होगी जहां पर वरिष्ठजन अपनी भावना व्यक्त कर केंद्र सरकार की मनमानी के प्रति रोष जाहिर करते हुए अपने विचार रखेंगे। समापन पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर व्यापक जनहित व देशहित में एट्रोसिटी एक्ट में तत्काल गिरफ्तारी का प्रावधान हटाने तथा जातिगत की अपेक्षा आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग की जाएगी।