विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर सम्पन्न
उज्जैन । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन द्वारा शुक्रवार 10 अगस्त को नवसंवत विधि महाविद्यालय देवास रोड लालपुर में निबंध प्रतियोगिता और विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर के पूर्व किशोर न्याय-2015, पाक्सो अधिनियम, बाल अधिकार, वैकल्पिक विवाद समाधान-मध्यस्थता, लोक अदालत एवं ई-कोर्ट प्रोजेक्ट व उसकी उपयोगिता विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 3 विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाली सुश्री गरिमा शर्मा प्रथम, सुश्री तृप्ति जैन द्वितीय एवं सुश्री अविशा बुधराजा को तृतीय स्थान होने पर सम्मानित किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री पदमेश शाह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निबंध प्रतियोगिता के अन्त में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इसमें उक्त विषयों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई और अपने निवास के आसपास के क्षेत्रों में निरक्षर, गरीब, असहाय महिलाओं, बच्चों को नि:शुल्क विधिक सहायता तथा रोजमर्रा के कामकाज के साथ-साथ जागरू करने के सम्बन्ध में अपील की गई। महिलाओं एवं अवयस्क बच्चों के साथ हो रहे अत्याचार, दुराचार पर लगाम लगाई जा सके, इस हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा, संस्था के प्राचार्य श्री अश्विन लोया, नवसंवत विधि महाविद्यालय के संचालक श्री पीयूष पण्ड्या, विद्यार्थी, स्टाफ के सदस्य आदि उपस्थित थे।