शनि मंदिर पर उमड़े श्रद्धालु , व्यवस्था को लेकर प्रशासन का अनुमान फेल, इंदौर रोड पर लंबा जाम
उज्जैन। प्रशासन त्रिवेणी पर शिप्रा स्नान को आए ढाई लाख श्रद्धालुओं के इंतजामों में फेल होता दिखाई दिया। प्रशासन को अनुमान था कि 50 हजार श्रद्धालु स्नान व दर्शन को आएंगे लेकिन यह संख्या पांच गुना अधिक होने के कारण त्रिवेणी पर स्नान दर्शन के अलावा ट्राफिक व्यवस्था के लिए भी प्रशासन को पूरी रात जूझना पड़ा।
इंदौर रोड पर बार.बार वाहनों का जाम लगता रहा। प्रशासन को भान नहीं था कि श्रावण मास भी चल रहा है ऐसे में श्रद्धालु इतनी अधिक संख्या में आ जाएंगे। त्रिवेणी पर ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं के कारण इंदौर रोड पर सुबह से ट्राफिक जाम चल रहा था ट्राफिक इंचार्ज जीएस वर्मा तथा उनकी टीम जाम को खुलवाने तथा वाहन आगे बढ़ाने के लिए लगातार जुटी हुई थी।
त्रिवेणी की ओर जाने वाले वाहनों की संख्या बढऩे से सुबह 10 बजे ही सारे वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज रोकने के आदेश प्रशासन ने जारी किए। जाम में फंसे वाहनों को महामृत्युंजय द्वार से त्रिवेणी शनि मंदिर पार करने में एक घंटे का समय लगा। त्रिवेणी घाट पर एडीएम डाबर भी पहुंचे तथा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।