हरियाली अमावस्या पर दूधेश्वर महादेव मंदिर पर लगेगा मेला
उज्जैन। आज 11 अगस्त शनिवार को हरियाली अमावस्या पर्व पर दूधतलाई स्थित दुधेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में मेले का आयोजन होगा। अमावस्या पर दूधेश्वर महादेव का विशेष पूजन अर्चन एवं श्रृंगार किया जाएगा।
पुजारी कृष्णकांत जोशी के अनुसार दोपहर 12 बजे से संध्याकाल तक भोजन प्रसादी वितरित की जाएगी वहीं रात्रि में 8 बजे महाआरती होगी पश्चात प्रसादी वितरण की जाएगी। पुजारी जोशी ने मंदिर के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि मंदिर के कुंड के जल का महत्व है कि बच्चे के जन्म पर माता को दूध नहीं उतरता हो तो इस कुंड का जल ले जाकर स्नान व पानी पीने पर दूध आना चालू हो जाता है। दूर-दूर से यहां श्रध्दालु माताएं आकर जलग्रहण करती हैं।