विधायक ने बंधवाई राखी, तोहफे में बहनों को दिया पट्टे दिलवाने का वादा
उज्जैन। रक्षाबंधन के पूर्व विधायक डॉ. मोहन यादव ने वार्ड 46 में सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधी समाज की धर्मशाला में वार्ड की बहनों से राखी बंधवाई। तोहफे में विधायक यादव ने 30 साल से परेशान हो रही बहनों को पट्टे दिलवाने का वादा किया।
कार्यक्रम संयोजक क्षेत्रीय पार्षद रिंकू दीपक बेलानी के अनुसार विधायक डॉ. मोहन यादव ने सिंधी कॉलोनी, प्रजापत कॉलोनी, बंगाली कॉलोनी, शास्त्री नगर की बहनों, माताओं से राखी बंधवाई तथा तोहफे में साड़ियां भेंटकर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही विधायक मोहन यादव ने बहनों को बड़ा तोहफा पट्टे दिलवाने के ठोस वादे के रूप में दिया। पट्टे नहीं होने से वार्ड के रहवासियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। बंगाली कॉलोनी के सवा सौ पट्टे साथ ही सिंधी कॉलोनी तथा महाकाल सिंधी कॉलोनी के रहवासी पट्टे नहीं मिलने से परेशान थे, इस मामले को लेकर कुछ दिन पूर्व विधायक मोहन यादव के नेतृत्व में रहवासी कलेक्टर से भी मिले थे जहां सभी को पट्टे दिलाने की बात कही गई थी। राखी बंधवाकर विधायक मोहन यादव ने यह बात दोहराई और वादा किया कि सभी पट्टे से वंचित रहवासियों को पट्टे मिलेंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुनील भदौरिया, सिंधी समाज के अध्यक्ष किशन भाटिया, महेश सीतलानी, रिंकू दीपक बेलानी, मीना सोनी, राखी श्रीवास, लीना श्रीवास, योगीता बुंदेला, माया जाटवा, बबली शर्मा, मनीष चांदवानी, दुलीचंद प्रजापत, कैलाश प्रजापत, अनीता चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।