top header advertisement
Home - उज्जैन << यूनिवर्सिटी में कार्यरत पुत्र ने 80 वर्षीय माँ को घर से निकाला

यूनिवर्सिटी में कार्यरत पुत्र ने 80 वर्षीय माँ को घर से निकाला


उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय में कार्यरत एक पुत्र ने अपनी माँ को घर से बेदखल कर दिया। शुक्रवार को 80 वर्षीय शायर बाई ने अपने पति गंगाराम के साथ नागझिरी थाने जा कर अपने तीनो बेटे बने सिंह, रमेश और जितेंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है । शायर बाई ने बताया की तीनों बेटे लगातार उसे घर से निकालने की धमकी देतेे और खाना मांगने पर मारपीट करते थे। बताया जाता है की बने सिंह यूनिवर्सिटी में कार्यरत है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a reply