top header advertisement
Home - उज्जैन << 1 वर्ष में 5 लाख रूपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी

1 वर्ष में 5 लाख रूपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी


 

आयुष्मान भारत योजना 2 अक्टूबर से लागू होगी

    उज्जैन । आगामी 25 सितम्बर से आयुष्मान भारत योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में क्रियान्वित किया जायेगा। 2 अक्टूबर से योजना पूरी तरह मध्य प्रदेश में लागू की जायेगी। आयुष्मान भारत योजना से कई परिवारों को जोड़ा जायेगा। प्रत्येक परिवार को 1 वर्ष में 5 लाख रूपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। यह सेवा शासकीय और चिन्हित निजी अस्पतालों में रहेगी। योजना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में भी लागू होगी।

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजू निदारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि योजना के क्रियान्वयन के लिये दीनदयाल स्वास्थ्य सुरक्षा परिषद का गठन किया जायेगा, जो राज्य हेल्थ एजेन्सी के रूप में कार्य करेगी। जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला क्रियान्वयन इकाई का गठन किया जायेगा, जिसके नोडल अधिकारी जिला मलेरिया अधिकारी होंगे। चिकित्सालयों में आयुष्मान मित्र उपलब्ध होंगे।

 

Leave a reply