15 अगस्त को 71वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा
उज्जैन । 15 अगस्त को 71वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस का जिला-स्तरीय कार्यक्रम दशहरा मैदान में प्रात: शुरू होगा। मुख्य अतिथि द्वारा झंडा वन्दन कर मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन एवं परेड की सलामी लेंगे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी सार्वजनिक भवनों और राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर 14 एवं 15 अगस्त को रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी। स्वतंत्रता दिवस पर सभी सार्वजनिक और सरकारी भवनों पर प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा।